दिखना है शानदार तो ये टिप्स हैं जानदार
एक्सेसरीज से उभरता है लुक
एक्सेसरीज़ आउटफिट्स को अलग अंदाज़ देती हैं और पर्सनैलिटी को उभारती हैं। यंगस्टर्स फंकी लुक के लिए हैट के साथ स्टोल, बेल्ट, टेंडी वॉच जैसी एक्सेसरीज़ कैरी कर रहे हैं। आप भी आज़मा कर देखें।
ये 5 टिप्स करेंगी हैल्प
एक्सपेरिमेंटल फैशन में विश्वास रखते हैं तो डेनिम फैब्रिक से बनी वॉच आपको स्मार्ट लुक देगी।
स्पोर्टी लुक के लिए स्टाइलिश सनग्लासेस यंगस्टर्स की पहली पसंद हैं। इन्हें एक बार ज़रूर ट्राई करें।
कैज़ुअल लुक के लिए लेदर की ट्रेंडी प्रिंटेड बेल्ट को डेनिम के साथ मैच करें।
स्पोट्रस शूज़ हों या स्नीकर्स इन्हें ट्राउज़र व जींस के साथ कंबाइन करें।
एवरग्रीन लेदर वॉलेट यंगस्टर्स की पहली पसंद में शुमार हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment