जब पहने टी शर्ट ध्‍यान रखें ये बातें - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 9 January 2018

जब पहने टी शर्ट ध्‍यान रखें ये बातें

जब पहने टी शर्ट ध्‍यान रखें ये बातें

पांच खास बातें
बेशक आपको टी शर्ट पसंद हो पर इससे पहले उसे पहने पांच पैमानों पर जांच लें। ये पैरामीटर्स हैं, फिटिंग, कलर, फैब्रिक, स्‍टाइल और फंक्‍शन। यानि वो आप पर फिट आये, रंग मौके, मौसम और माहौल के अनुरूप हो और उसका फैब्रिक भी ठीक हो। 
डीप नेक टी शर्ट 
वी नेक वाली डीप टी शर्टस ग्‍लैमर वर्ल्‍ड से जुड़े लोगों के लिए भले ही शानदार च्‍वाइस हो पर रोजमर्रा में ऐसी टी शर्ट पहहने के पहले अपने आसपास और अपने फिगर, फिजीक पर निगाह डाल लें। सार्वजनिक जगहों पर इन्‍हें पहनने से बचें। ये बहुत अच्‍छा आइडिया नहीं है। भले ही आपकी बॉडी शानदार हो। 
स्‍लोगन टी शर्ट 
कैप्‍शन या स्‍लोगन वाली टी शर्ट कैरी करते समय उस पर लिखे शब्‍दों और वाक्‍यों का मतलब जरूर समझ लें। उसी के हिसाब से तय करें कि वो आपके पहनने लायक है या नहीं। फैशन की दौड़ में कुछ भी लिखा हुआ टी शर्ट पहन लेना कभी आपको मजाक का पात्र बना देता है। 
फिटिंग है खास 
लड़कों को अच्‍छी तरह से समझने की ज़रूरत है कि वे बेहद फिट टी शर्ट पहहने से भी बचें खासतौर पर अगर वो गठे हुए शरीर के मालिक हों। स्‍किन टाइट टी शर्ट उनकी बॉडी लाइन को बेहद सॉ दिखाती है और कई बार वो अशोभनीय लगने लगता है। इसी तरह दुबले पतले हैं या फिर कुछ ज्‍यादा ही सेहतमंद तो भूल कर भी ओवर साइज टी शर्ट ना पहनें। उसमें आप कार्टून ही लगेंगे।  
टी शर्ट के कांबो
एक और बात टी शर्ट एक कैजुअल वियर है उसे पहन कर बहुत ज्‍यादा फॉर्मल ओकेजन पर जाने की कोशिश ना करें। ना ही टी शर्ट के साथ सूट के साथ पहनी जाने वाली पैंट पहनें। आमतौर पर उसके साथ जींस ही बेहतर लगती है। फॉर्मल शूज, स्‍टाइलिश रिस्‍ट वॉच, ऑफिस बैग्‍स और एग्‍जीक्‍यूटिव सन ग्‍लासेसज भी टी शर्ट के साथ नहीं जाते।  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot