The Lifestyle

The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 9 January 2018

खादी में भी है स्‍टाइल पहन कर तो देखें

05:48 0

खादी में भी है स्‍टाइल पहन कर तो देखें

हर मौसम में लाजवाब
बदलते मौसम में कपड़ों के लिए फैब्रिक चुनना जरा मुश्‍किल लगता है पर खादी ऐसा मैटेरियल है जो आप हर मौसम में बिंदास पहन सकते हैं। खास तौर से गर्मियों हर कोई ऐसे कपड़े पहनना चाहता है, जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हों। अगर आप भी अपने लिए कंफर्ट और स्टाइल की तलाश कर रही हैं तो खादी से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है!

खादी है डिमांड में
फैशन के रोजाना बदलते ट्रेंड में खादी फैब्रिक्स की खासी डिमांड है। इसमें पैच, कांथा, फुलकारी वर्क और ब्लॉक प्रिंटिंग जैसे कई वरायटीज वाले आउटफिट्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। प्रिंट्स और डिजाइंस से अलग प्लेन खादी ड्रेस भी यूनीक लुक देती है। इस फैब्रिक से बने नेहरू जैकेट्स यंगस्टर्स के बीच खासे पसंद किए जाते हैं। साड़ी और सलवार-सूट्स से अलग अब शर्ट, पैंट और स्कट्र्स में भी कई तरह के कट्स और पैर्टंस में आउटफिट्स देखे जा सकते हैं।

मार्डन ड्रेस में भी जंचती है
अलग अंदाज और स्टाइल में नजर आने के लिए स्पेगेटी टॉप को स्कर्ट या लुक पैंट्स के साथ पहना जा सकता है। खादी के क्रॉप टॉप और रैप-अराउंड स्कर्ट का कॉम्बो बेहद आकर्षक लगता है।
खास है खादी की साड़ी
खादी की हाथ से बनी साड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। ये विभिन्न रंगों और स्टाइल में मिलती हैं। मॉडर्न लुक के लिए जरदोंजी की कढ़ाई और ब्लॉक प्रिंट वाली साड़ी चुनें। रंगीन प्लेन साड़ी को कढ़ाईदार शर्ट ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं, जो आपको एकदम नया लुक देगी।

खादी के कुर्ते देते हैं सोबर लुक
गर्मियों के मौसम में सहज महसूस करना चाहती हैं तो खादी के कुर्ते या शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। गले पर बढिय़ा कढ़ाई वाली कुर्ती के साथ कुछ आभूषण भी पहन सकती हैं, जिससे आपके लुक में चार-चांद लग जाएंगे।
ये भी आजमायें
चटख रंग के स्कार्फ या दुपट्टे को प्लेन ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। दुपट्टे को हलके रंग की कुर्ती के ऊपर पहनें, जिससे आप निश्चित रूप से भीड़ से अलग नजर आएंगी। खादी के शॉर्ट पैंट या श्रग भी पहन सकती हैं। शॉट्र्स पर श्रग आपको बेहद स्मार्ट लुक देगा। 
Read More

दिखना है शानदार तो ये टिप्‍स हैं जानदार

05:46 0

दिखना है शानदार तो ये टिप्‍स हैं जानदार

एक्‍सेसरीज से उभरता है लुक
एक्सेसरीज़ आउटफिट्स को अलग अंदाज़ देती हैं और पर्सनैलिटी को उभारती हैं। यंगस्टर्स फंकी लुक के लिए हैट के साथ स्टोल, बेल्ट, टेंडी वॉच जैसी एक्सेसरीज़ कैरी कर रहे हैं। आप भी आज़मा कर देखें।
ये 5 टिप्‍स करेंगी हैल्‍प
एक्सपेरिमेंटल फैशन में विश्वास रखते हैं तो डेनिम फैब्रिक से बनी वॉच आपको स्मार्ट लुक देगी।
स्पोर्टी लुक के लिए स्‍टाइलिश सनग्लासेस यंगस्टर्स की पहली पसंद हैं। इन्हें एक बार ज़रूर ट्राई करें।
कैज़ुअल लुक के लिए लेदर की ट्रेंडी प्रिंटेड बेल्ट को डेनिम के साथ मैच करें।
स्पोट्रस शूज़ हों या स्नीकर्स इन्हें ट्राउज़र व जींस के साथ कंबाइन करें।
एवरग्रीन लेदर वॉलेट यंगस्टर्स की पहली पसंद में शुमार हो रहे हैं।
Read More

आजमायें फैशन का रैट्रो लुक ये है जरा हटके

05:45 0

आजमायें फैशन का रैट्रो लुक ये है जरा हटके

आजमायें फैशन का रैट्रो लुक ये है जरा हटके
ज़रा हटकर
आजकल 70 के दशक का फैशन फिर लौट आया है। थीम बेस्ड पार्टीज़ हों या फिर बॉलीवुड फिल्में, विंटेज लुक के लिए दीवानगी हर जगह नज़र आती है। युवा इस रेट्रो फील के लिए न सिर्फ फैब्रिक का सही चुनाव करते हैं, बल्कि मैचिंग एक्सेसरीज़ से लेकर मेकअप में भी कोई कसर नहीं छोड़ते। इसलिए जानिए विंटेज लुक पर कुछ खास जानकारियां। 

फैशन और मेकअप लौटता है
आउटफिट्स, एक्सेसरीज़ और मेकअप का ट्रेंड समय के हर दौर में बदलता रहता है। फैब्रिक के अलावा एक्सेसरीज़ व ब्यूटी किट से भी सारे प्रोडक्ट्स बदल जाते हैं। यंगस्टर्स बॉलीवुड को भी कॉपी करते हैं। वे न सिर्फ ऐक्टर्स के स्टाइल को पसंद करते हैं बल्कि उन्हें फॉलो भी करते हैं। पुराना फैशन और मेकअप लौट कर आता है। आइए नज़र डालें, रेट्रो लुक को पाने के लिए ब्यूटी किट या फैशन में कितना बदलाव किया जा रहा है।

जब बात हो ब्यूटी की 
आजकल मेकअप के मामले में रेट्रो लुक को सबसे ज्य़ादा पसंद किया जा रहा है। इसमें 60 के दशक की तरह ही चेहरे पर मैट फिनिश टच दिया जाता है। खास बात यह है कि यह लुक न सिर्फ इंडियन फीचर्स, बल्कि ट्रडिशनल आउटफिट्स पर भी खूब सूट करता है। रेट्रो लुक के लिए जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं, उनमें लिप ग्लॉस, फ्रॉस्टेड लिपस्टिक, म्यूटेड ब्लशर कलर्स, आईलाइनर, आईशैडो और मस्कारा शामिल हैं। दरअसल, उन दिनों पीच और लाइट पिंक ब्लशर इन थे, इसलिए ब्लशर को नैचरल ग्लो लाने के लिए यूज़ किया जाता था। 

ऐसे लाएं रेट्रो फील
मेकअप और हेयर आर्टिस्ट निर्मल रंधावा, आयकॉनिक लुक पाने के लिए हेयर स्टाइल व मेकअप करने का सही तरीका बता रही हैं, जानें।
हेयर स्टाइल- स्टेप 1 : शैंपू और कंडिशनर का यूज़ करने के बाद बालों को पैडल ब्रश की मदद से ब्लो-ड्राई करें। वॉल्यूम देने के लिए कर्लिंग टॉन्ग की मदद से बालों को तैयार करें। फिर क्लिप्स की मदद से बालों को दो हिस्सों में बांट लें।
स्टेप 2 : हेयर बमपिट्स लगाकर आपको रेट्रो फील मिलेगा। इससे हेयर स्टाइल में मनचाही ऊंचाई मिलती है, जो आपको 60 या 70 की अभिनेत्रियों की तरह दिखाने में मदद करेगी। फ्रंट के हिस्से से बालों के कुछ सेक्शंस लें (तकरीबन 1 से 1.5 इंच चौड़े)। अब बालों की टॉप लेयर से लेकर अंत तक वॉल्यूमाइजि़ंग हेयर स्प्रे करें।
स्टेप 3 : वॉल्यूम देने के लिए बालों को उठाकर टीजि़ंग कॉम्ब से बैक कॉम्ब करें। ध्यान रखें, बालों का ऊपरी हिस्सा फ्लैट रहे। सबसे ऊपरी लेयर को सावधानीपूर्वक कंघी करके सुलझाएं। अब बैक कॉम्ब सेक्शन को लें और बमपिट के ऊपर बॉबी पिन से पिनअप करें। इसे सेट करने के लिए होल्ड स्प्रे का इस्तेमाल करें।
मेकअप- स्टेप 1: चेहरे पर क्लींज़र और मॉयस्चराइज़र  लगाने के बाद फाउंडेशन को समान रूप से ब्लेंड करें। दाग-धब्बों को कंसीलर से छिपाएं। रेट्रो लुक क्रिएट करने के लिए कैट आइज़ से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। आंखों के भीतरी कोने से शुरू करते हुए ऊपरी आईलैशेज़ पर ब्लैक लिक्विड लाइनर लगाएं और उसके टिप को बाहर तक बढ़ाकर मस्कारा लगाएं। रेट्रो लुक के लिए आई मेकअप महत्वपूर्ण होता है।
स्टेप 2 : होंठों पर मॉयस्चराइज़र लगाएं। ब्रश की मदद से लाल या कोरल शेड्स की लिपस्टिक लगाएं। होंठों को गहराई देने के लिए एंड्स पर रेड शेड अप्लाई करें।

ये फैशन हैं इन 
प्लेन साड़ी: फुल या थ्री फोर्थ स्लीव ब्लाउज़ के साथ हेवी वर्क वाली साड़ी के बजाय प्लेन साड़ी का ट्रेंड है। इसे ऑफिस मीटिंग्स और पार्टी के लिए वेयर किया जा सकता है। 
ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बो: पहले की ही तरह आजकल लाइट कलर को पसंद किया जा रहा है। ड्रेस चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न, ब्लैक एंड व्हाइट कलर हमेशा एवरग्रीन रहता है। 
फुल लेंथ ड्रेस: आजकल आउटफिट्स की फुल लेंथ चलन में हैं। शॉर्ट लेंथ के बजाय लॉन्ग लेंथ की ड्रेसेज़ फैशन में इन हैं।
वेस्टर्न आउटफिट्स: फैशन के हर दौर में वेस्टर्न आउटफिट्स को पसंद किया जाता रहा है। आजकल 70 के दशक के वेस्टर्न आउटफिट्स ने दोबारा वापसी कर ली है। 
Read More

गमछा जो महफिल में बना दे आपको 'रंगबाज

05:44 0

गमछा जो महफिल में बना दे आपको 'रंगबाज

गमछे के नाम 
गमछा विशेष रूप से कस्‍बाई और ग्रामीण मेहनतकश लोगों के इस्‍तेमाल में आने वाली पोशाक के रूप में सामने आता रहा है। इसे कहीं अंगोछा तो कभी स्‍टोल के फैंसी नाम से बुलाया जाता रहा है। बिहार के ठेठ देशी स्‍टाइल का हिस्‍सा रहे इस गमछे ने आज बिहार की ही नहीं बल्‍की बॉलीवुड के सितारों के बीच भी अपनी जगह बना ली है। अमिताभ बच्‍चन से लेकर अक्षय कुमार और सलमान खान तक सितारे गमछे में नजर आ चुके हैं।  
गमछा साड़ी भी फैशन में
वैसे गमछे की पाप्‍युलैरिटी का आलम ये है कि अब ये महिलाओं के फैशन का भी हिस्‍सा बन गया है। हाल ही में गमछा पैटर्न साड़ी और फीमेल स्‍टोल खूब देखने को मिली हैं। 
सूट पर गमछा 
अगर देशी स्‍वैग दिखाने की बात करें तो फिल्‍म मेकर अनुराग बसु को तो कई बार सूट के साथ गमछे को कैरी किए हुए देखा गया है।
Read More

जब पहने टी शर्ट ध्‍यान रखें ये बातें

05:42 0

जब पहने टी शर्ट ध्‍यान रखें ये बातें

पांच खास बातें
बेशक आपको टी शर्ट पसंद हो पर इससे पहले उसे पहने पांच पैमानों पर जांच लें। ये पैरामीटर्स हैं, फिटिंग, कलर, फैब्रिक, स्‍टाइल और फंक्‍शन। यानि वो आप पर फिट आये, रंग मौके, मौसम और माहौल के अनुरूप हो और उसका फैब्रिक भी ठीक हो। 
डीप नेक टी शर्ट 
वी नेक वाली डीप टी शर्टस ग्‍लैमर वर्ल्‍ड से जुड़े लोगों के लिए भले ही शानदार च्‍वाइस हो पर रोजमर्रा में ऐसी टी शर्ट पहहने के पहले अपने आसपास और अपने फिगर, फिजीक पर निगाह डाल लें। सार्वजनिक जगहों पर इन्‍हें पहनने से बचें। ये बहुत अच्‍छा आइडिया नहीं है। भले ही आपकी बॉडी शानदार हो। 
स्‍लोगन टी शर्ट 
कैप्‍शन या स्‍लोगन वाली टी शर्ट कैरी करते समय उस पर लिखे शब्‍दों और वाक्‍यों का मतलब जरूर समझ लें। उसी के हिसाब से तय करें कि वो आपके पहनने लायक है या नहीं। फैशन की दौड़ में कुछ भी लिखा हुआ टी शर्ट पहन लेना कभी आपको मजाक का पात्र बना देता है। 
फिटिंग है खास 
लड़कों को अच्‍छी तरह से समझने की ज़रूरत है कि वे बेहद फिट टी शर्ट पहहने से भी बचें खासतौर पर अगर वो गठे हुए शरीर के मालिक हों। स्‍किन टाइट टी शर्ट उनकी बॉडी लाइन को बेहद सॉ दिखाती है और कई बार वो अशोभनीय लगने लगता है। इसी तरह दुबले पतले हैं या फिर कुछ ज्‍यादा ही सेहतमंद तो भूल कर भी ओवर साइज टी शर्ट ना पहनें। उसमें आप कार्टून ही लगेंगे।  
टी शर्ट के कांबो
एक और बात टी शर्ट एक कैजुअल वियर है उसे पहन कर बहुत ज्‍यादा फॉर्मल ओकेजन पर जाने की कोशिश ना करें। ना ही टी शर्ट के साथ सूट के साथ पहनी जाने वाली पैंट पहनें। आमतौर पर उसके साथ जींस ही बेहतर लगती है। फॉर्मल शूज, स्‍टाइलिश रिस्‍ट वॉच, ऑफिस बैग्‍स और एग्‍जीक्‍यूटिव सन ग्‍लासेसज भी टी शर्ट के साथ नहीं जाते।  
Read More

इस वेडिंग सीजन फैशन क्वीन सोनम कपूर से लें स्टाइलिंग टिप्स

05:40 0

इस वेडिंग सीजन फैशन क्वीन सोनम कपूर से लें स्टाइलिंग टिप्स

वेडिंग सीजन का दौर चल रहा है। ऐसे में गर्ल्स अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त होगीं। लेकिन फैशन के इस अंधाधुंध दौड़ में कहीं न कहीं कंफ्यूज  होना भी लाजिमी है। क्योंकि हर तरफ अलग-अलग फैशन और स्टाइल की चर्चा है ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आता कि क्या पहना जाए और कैसे खुद को सबसे अलग तरीके से तैयार करें। तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन दिवा सोनम कपूर खुद आपको बता रही हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपको इसमें काफी मदद मिल जाएगी।
जानें उनसे अपने ड्रेसअप को कैरी करने के टिप्स। वे आपको कलर या डिजाइन को लेकर गाईड नही कर रही हैं बल्कि आपको वेडिंग इवेंट में किस तरह के आउटफिट पनाने चाहिए औऱ उसे कैसे कैरी किया जा सकता है, इसके बारे में आपको बताने जा रही हैं।

-जब आप कोई दुपट्टा या साड़ी पहनने जा रही हैं तो आपको इसके लिए काफी अवेयर रहना पड़ेगा। आप नो डाउट इंडियन ड्रेस में सबसे ज्यादा गॉर्जियस लग सकती हैं। वे खुद भी इंडियन वेडिंग इवेंट के लिए साड़ी को प्राथमिकता देती हैं। और अपनेआप को भी साड़ी में ही परफेक्ट मानती हैं।
-हालांकि सभी को पता है कि वे सबसे ज्यादा फैशन के मामले में एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन जो भी हो अगर वेडिंग की बात आती है या ब्राइड वेयर की बात आती है तो वे इंडियन ड्रेस को ही तरजीह देती हैं। उनका कहना है कि इससे ज्यादा खूबसूरत कुछ हो ही नहीं सकता।
-ट्रेडिशनल कलर, ट्रेडिशनल आउटफिट औऱ ट्रेडिशनल जूलरी की वे खुद भी दीवानी हैं। वे इंडियन गाउन को नापसंद करती हैं जो आजकल पहने जा रहे हैं।
अभी हाल ही में उन्होंने दुबई में एक शादी इवेंट में अपनी बहन रिया कपूर के साथ हिस्सा लेने गई थीं। वहां दोनों स्टाइलिश बहनों ने खूब एंजॉय किया और साथ में शॉपिंग भी की।
-उनका मानना है कि इंडिया में बेस्ट डिजाइनर की कोई कमी नहीं हैं।
-यंग गर्ल्स के लिए उनका स्टाइल मंत्रा है कि ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ स्टिक रहें साथ ही अलग अलग एक्सेसरी चुनने के बजाए आप क्लासिक चीजों को ही अपनाएं।
Read More

कहीं स्किन के लिए हानिकारक न साबित हो जाये होली के ये रंग

05:39 0

कहीं स्किन के लिए हानिकारक न साबित हो जाये होली के ये रंग

रंगों का त्योहार..... बस कुछ ही दिन रह गए हैं जब आप रंगों से सराबोर हो मस्ती में डूबने को बेताब रहेंगे। हालांकि ये एक दिन की मस्ती जितना हमें आनंद देती है उतना ही कहीं न कहीं हमें बाद में तकलीफ भी देती है क्योंकि उसके बाद हमारी पूरी बॉडी रंगों की वजह से जिस तरह से खराब होती है, वो बड़ी दुखदायक होती है। अगर आप इसके लिए पहले से प्रीपेयर नहीं होते हैं तो आपके बाल और आपकी त्वचा का कबाड़ा हो जाता है और इसे फिर सही करने में हफ्तों लग जाते हैं। रंगों में मिले हुए केमिकल्स आपकी त्वचा को बहुत हद तक नुक्सान पहुंचाते हैं। इसलिए अगर आप खुद को किसी तरह से नुक्सान पहुंचाए बिना होली का आनंद उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले से ही तैयार होना पड़ेगा। अपनायें इन टिप्स को और स्मार्ट रुप से होली का आनंद उठायें।
ऑइल और मॉइश्चर

रंगों से अपने स्किन को बचाने का सबसे आसान और कारगर तरीका है अपनी बॉडी पर मॉइश्चर करने से पहले ऑइलिंग करना। ये थोड़ा चिपचिपा जरुर होगा लेकिन ये आपके लिए एक बहुत पते की बात साबित होगी। होली खेलने से पहले नहाना ना भूलें। नहाने के बाद गीले शरीर में ही सरसों का तेल या नारियल का तेल लगायें। ऐसा करने से ऑइल आपके बॉडी में एब्जॉर्ब हो जाता है और फिर आपको चिपचिपेपन का एहसास नहीं होगा। ऑइल लगाने के बाद हमेशा की तरह मॉइश्चर का इस्तेमाल भी करें। ये आपकी त्वचा को रंगों के दुष्प्रभाव से बचाकर रखने में काफी मदद करता है इसलिए अच्छे से इसका इस्तेमाल करें।
बालों को शैंपू, फिर ऑइलिंग करें

होली के एक दिन पहले की शाम या होली खलने के तुरंत पहले आप ये काम करें। बहुत से लोग ये मानते हैं कि बालों को गंदा होना ही है तो इसे शैंपू करने से क्या फायदा। लेकिन बालों में पहले से पड़ी गंदगी कलर के साथ मिलकर आपके बालों को और भी डैमेज कर सकती है। इसलिए पहले बालों को अच्छे से धो लें, इसे कंडीशनिंग करें फिर सुखाने के बाद इसमें नारियल का तेल या ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल करें। ये कलर को आपके स्कैल्प (बालों के जड़) तक पहुंचने से रोकता है।
नेल को पेंट कर लें

होली का सबसे गंदा प्रभाव हमारे नाखूनों पर दिखता है क्योंकि ये जल्दी छूटने का नाम ही नहीं लेता है और काफी दिनों तक हमारे नाखूनों को बदसूरत बनाए रखता है। इससे बचने के लिए किसी स्ट्रॉंग नेलपेंट का डबलकोट अपने हाथ और पैरों के नाखूनों पर लगाएं। होली के बाद जब आप थिनर से अपने नेलपेंट हटायेंगे तो आपके नाखून पहले जैसे ही खूबसूरत और बेदाग नजर आयेंगे।
अच्छे कपड़ें पहनें और सिर को कवर कर लें
रंगों से खुद को ज्याद से ज्यादा बचा कर रखने का सबसे बेहतर तरीका है जितना फुलकवर्ड कपड़े पहनो उतना अच्छा है। इसलिए फुल जींस, फुल स्लीव टीशर्ट पहनें। लंबे बालों वाली लड़कियों को बालों को गूंथकर रखना चाहिए साथ ही छोटे बालों वाली लड़कियों और लड़कों को कैप पहन कर रहना चाहिए।
डैमेज कंट्रोल टिप्स
ये सारे प्री होली प्रीपरेशंस थे लेकिन होली के बाद हुए बॉडी डैमेज से आप किस तरह से छुटकारा पा सकते हैं, इसके टिप्स यहां दिये जा रहे हैं।
किचन इंग्रेडियेंट्स का इस्तेमाल
चने का आटा, शहद और दूध को मिक्स करके स्क्रब बना लें और इसे फेस और बॉडी पर स्क्रब करें। ये आपके शरीर से कलर हटाने में आपकी मदद करेगा। ये कलर हटाने में काफी मददगार होता है साथ ही स्किन को चमकदार और मुलायम भी बनाता है। एक्स्ट्रा पोषण के लिए मॉइश्चराइजिंग के पहले फ्रेश एलोवेरा जेल बॉडी पर लगायें।
बालों पर डीप कंडीशनिंग करें

होली के बाद तुरंत बालों को अच्छे से कंडीशनिंग करें लेकिन अगर उस दिन समय की कमी है तो दूसरे दिन भी आप ये कर सकते हैं। ये रंगों से बालों को डैमेज होने से बचाता है।
दो बड़े चम्मच शहद में दो अंडे और एक बड़े चम्मच नारियल का तेल अच्छे से मिलायें। इसे अपने बालों पर लगायें और करीब एक घंटे तक रहने दें। इसे माइल्ड शैंपू और एक अच्छे कंडीशनर से धो लें। इस घरेलू कंडीशनिंग से आप अपने बालों को ज्यादा लाइव और खूबसूरत पायेंगे।
Read More

Post Top Ad

Your Ad Spot