गमछा जो महफिल में बना दे आपको 'रंगबाज - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 9 January 2018

गमछा जो महफिल में बना दे आपको 'रंगबाज

गमछा जो महफिल में बना दे आपको 'रंगबाज

गमछे के नाम 
गमछा विशेष रूप से कस्‍बाई और ग्रामीण मेहनतकश लोगों के इस्‍तेमाल में आने वाली पोशाक के रूप में सामने आता रहा है। इसे कहीं अंगोछा तो कभी स्‍टोल के फैंसी नाम से बुलाया जाता रहा है। बिहार के ठेठ देशी स्‍टाइल का हिस्‍सा रहे इस गमछे ने आज बिहार की ही नहीं बल्‍की बॉलीवुड के सितारों के बीच भी अपनी जगह बना ली है। अमिताभ बच्‍चन से लेकर अक्षय कुमार और सलमान खान तक सितारे गमछे में नजर आ चुके हैं।  
गमछा साड़ी भी फैशन में
वैसे गमछे की पाप्‍युलैरिटी का आलम ये है कि अब ये महिलाओं के फैशन का भी हिस्‍सा बन गया है। हाल ही में गमछा पैटर्न साड़ी और फीमेल स्‍टोल खूब देखने को मिली हैं। 
सूट पर गमछा 
अगर देशी स्‍वैग दिखाने की बात करें तो फिल्‍म मेकर अनुराग बसु को तो कई बार सूट के साथ गमछे को कैरी किए हुए देखा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot