ये हैं 5 ट्रेंडी सनग्‍लासेज, तैनु जंचदा है काला काला चश्‍मा - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Friday, 5 January 2018

ये हैं 5 ट्रेंडी सनग्‍लासेज, तैनु जंचदा है काला काला चश्‍मा

ये हैं 5 ट्रेंडी सनग्‍लासेज, तैनु जंचदा है काला काला चश्‍मा

चिलचिलाती धूप में काला चश्‍मा आपकी आंखों को तो सुरक्षित रखता ही है आपको स्‍टाइलिश और फैशनेबल भी बनाता है। तो चलिए जानते हैं इस गर्मी में कौन से मर्दों के टॉप ट्रेंडिंग गॉग्‍ल्‍स।
 राउंड फ्रेम सनग्‍लासेज
जैसा की नाम से ही जाहिर है इन सनग्‍लासेज का फ्रेम काफी हद तक गोल होता है। ये पहली बार 1920 में फैशन में आये थे। करीब दस साल तक चलन में रहने के बाद इसका क्रेज कम हो गया। अब एक बार फिर ये गॉग्‍ल्‍स ट्रेंड में हैं। इन्‍हें आप कैजुअल और फॉरमल दोनों आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। 
वेफारर सनग्‍लासेज
ये भी नाम से ही जाहिर है कि सफर के दौरान ये सनग्‍लासेज कैरी करना बेस्‍ट ऑप्‍शन होता है। गॉग्‍ल्‍स के मशहूर ब्रांड रे-बॉन ने इन का ट्रेंड 1950 में शुरू किया था, जो आज तक कायम है। कहने को इसे भले ही रेट्रो कहा जाये पर आजकल भी समर सीजन में कैजुअल इस्‍तेमाल के लिए ये चश्‍में फैशन में हैं। 
एवियेटर सन ग्‍लासेज
दबंग के सलमान खान के सनग्‍लासेज याद हैं आपको बस वही हैं एवियेटर्स। इन सनग्‍लासेज को ओरिजनली बॉश एण्‍ड लाम्‍ब ने प्रेजेंट किया था। बाद में रेबॉन भी अपने एवियेटर्स लेकर बाजार में आया। ये गॉग्‍ल्‍स आंखों की हिफाजत तो करते ही हैं साथ ही आपके लुक को स्‍टाइलिश भी बनाते हैं। 
डी फ्रेम सन ग्‍लासेज
रेट्रो लुक को एक नया अंदाज देने के लिए सामने आये डी फ्रेम सनग्‍लासेज और आकर छा गए। इन दिनों ये नया फ्रेम लेटेस्‍ट ट्रेंड है। ये पुरुषों को एक खास अट्रैक्‍टिव लुक देते हैं और कैजुअल ड्रेसिंग के साथ इन धूप के चश्‍मों का परफेक्‍ट मैच होता है। 
मिररर्ड सनग्‍लासेज 
इन चश्‍मों का अपना अलग ही अंदाज है। जिन्‍हें पहनने वाले की आंखें एक ऐसे पर्दे के पीछे छुपी होती हैं जिसे सामने से देखने पर आईने में झांकने का अहसास होता है। सामने का हर दृश्‍य इन चश्‍मों के ग्‍लासेज में दिखता है और आप के अंदाज में एक नयी अपील एड करता है। कहीं भी आउटिंग के लिए जाते हुए ये चश्‍में बेस्‍ट ऑप्‍शन हैं। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot