पुरुषों को चाहिए नेचुरल स्किन तो अपनाएं महिलाओं वाली ये 5 टिप्‍स - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Friday, 5 January 2018

पुरुषों को चाहिए नेचुरल स्किन तो अपनाएं महिलाओं वाली ये 5 टिप्‍स

पुरुषों को चाहिए नेचुरल स्किन तो अपनाएं महिलाओं वाली ये 5 टिप्‍स

खूबसूरती को लेकर जितनी जागरूक महिलाएं होती हैं उतने पुरूष नही होते हैं। हालांकि बदलती लाइफस्‍टाइल में पुरूष भी अपनी त्‍वचा और फिटनेस पर ध्‍यान देने लगे हैं।


1. ड्राई स्‍किन के लिए : 
पुरुषों को भी अपना चेहरा फेश वॉश से धुलना चाहिए। खासतौर से अगर आप बाइक चलाते हैं तो चेहरे पर धूल वगैरह चिपक जाती है। साधारण साबुन से धोने की बजाए आप फेश वॉश का इस्‍तेमाल करें, चेहरा दमक उठेगा। फेश वॉश का इस्तेमाल हमेशा अपनी स्किन और चेहरे की बनावट के हिसाब से करें। मर्दों में ड्राई स्किन के लिए ऐलोवेरा फेसवॉश सबसे बेस्ट है। जबकि ऑयली स्किन वाले पाइनएप्पल फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
2. दाग-धब्‍बे दूर करने के लिए :
जिन लोगों को चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, पिगमेनटेशन, निशान, झाईयां और सांवलेपन की समस्या है वो लोग नीम फेसवॉश का इस्तेमाल करें। दो-तीन सप्‍ताह बाद दाग धब्‍बे खुद ब खुद गायब हो जाएंगे।
3. टोनर का करें इस्‍तेमाल :
चेहरा धोने के बाद हमेशा किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद चहरे पर 10 से 20 एसपीएफ की सन्सक्रीम लगाएं।
4. चेहरे की सफाई जरूरी :
पुरुषों को हर तीन महीने बाद किसी अच्छे सलून या स्किन डॉक्टर के पास जाकर अपने चेहरे की सफाई करनी चाहिए। इससे चेहरे की गंदगी दूर होने के साथ ही ब्लैहेड्स भी दूर होते हैं।
5. रात में नाइट क्रीम :
रात को सोते वक्त हर पुरुष को चेहरे पर नाइट क्रीम लगानी चाहिए। यह चेहरे को साफ और ग्लोइंग रखने में मदद करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot