फैशन में इन 'कुर्ता विद ट्विस्ट' - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Wednesday, 3 January 2018

फैशन में इन 'कुर्ता विद ट्विस्ट'

फैशन में इन 'कुर्ता विद ट्विस्ट'
अगर आप पुराने कुर्ते के सिंपल डिज़ाइन से बोर हो गए हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो एसिमिट्रिकल कुर्ता एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

इन दिनों मेन्स फैशन में एसिमिट्रिकल कुर्ता ट्रेंड कर रहा है। कट्स में एक्सपेरिमेंट के साथ इसे स्टाइलिश लुक दिया गया है। कई सलेब्रिटीज इसे जींस, चूड़ीदार और बलून पैंट के साथ ट्राई कर रहे हैं। कैजुअल लुक के लिए जींस के साथ कुर्ते को टीमअप करें। पार्टी के लिए बलून पैंट्स और चूड़ीदार में से किसी भी एक विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है।
डे वेयर के रूप में नैरो पैंट्स के साथ लिनेन का कुर्ता अच्छा पेयर बन सकता है। रंग का चयन अपनी पसंद के मुताबिक करें। ध्यान रखें कि लाइट और डार्क या दो लाइट कलर्स को एक साथ टीमअप किया जा सकता है।
पार्टी के लिए अंगरखा स्टाइल कुर्ता अच्छा लगेगा। इसे चूड़ीदार या बलून पैंट्स के साथ पहना जा सकता है। कुर्ते की लंबाई को अपने हिसाब से लॉन्ग या शॉर्ट हाइट में चूज कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot