सफर के दौरान पहनेंगे ये आउटफिट, तो हमेशा रहेंगे कूल
गर्ली लुक
स्टाइल के साथ कंफर्ट को बनाए रखना ही फैशन है और दीपिका इसे बखूबी समझती हैं। दीपिका के ट्रैवल लुक की खास बात है कि वह हमेशा कंफर्ट के साथ स्टाइल को कंबाइन करती हैं। बैग से लेकर फुटवेयर तक हर चीजें एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करती है। जहां तक फुटवेयर की बात है, वह हमेशा पैरों के आराम का खास खयाल रखती हैं। ट्रैवलिंग के दौरान ज्य़ादा चलना पड़ता है, ऐसे में स्नीकर्स से अच्छा ऑप्शन क्या हो सकता है। इसके अलावा वह हमेशा बेसिक कलर्स जैसे ब्लू, व्हाइट और ब्लैक को ही अपने लुक में कंबाइन करती हैं। फैशन डिजाइनर साहिल कोचर बताते हैं कि फैशन के मामले में लोग किसी न किसी से प्रेरित होते हैं। वह सलेब्रिटी या कोई दोस्त भी हो सकता है लेकिन किसी के भी स्टाइल को कॉपी करने से पहले आप पर क्या अच्छा लगता है, इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है।
सिंपल लुक
रनबीर भले ही एक बड़े स्टार हों लेकिन वह हमेशा साधारण लुक में विश्वास करते हैं। ज्य़ादातर तो वे जींस में ही नजऱ आते हैं लेकिन मिलिट्री पैंट्स भी उनकी फेवरिट हैं। मौसम के अनुसार कई जगहों पर वह टीशर्ट के साथ जैकेट्स को भी टीमअप करते हैं। डिजाइनर सौरभ बताते हैं कि एक सिंपल सी जैकेट आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकती है। ऐसा करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बॉडी पर किस लेंथ की जैकेट सूट करेगी।
No comments:
Post a Comment