तोंद छिपाकर ऐसे दिखें स्लिम एंड फिट - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Friday, 5 January 2018

तोंद छिपाकर ऐसे दिखें स्लिम एंड फिट

तोंद छिपाकर ऐसे दिखें स्लिम एंड फिट

लो वेस्‍ट जींस पहने
अपनी तोंद से खिसकती हुई पेंट को संभालने के लिए गेलिस का प्रयोग बिल्कुल न करें। गेलिस आपकी तोंद को और हाईलाइट करेगा। इसके लिए आप लो वेस्ट जींस का इस्तेमाल करें।  
डार्क कलर पहने
डार्क कलर जैसे कि ब्लैक, डार्क ब्लू, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन, मैरून पहनने से मोटापा ज्यादा नहीं दिखाई देता है। लोग ऐसे कलर पहनकर पतले लगते हैं और आपकी तोंद भी नजर नहीं आती है। 
ऐसे दिखेगी कम तोंद 
आप जब भी अपने लिए जींस का चुनाव करें तो कोशिश करें कि वो हमेशा लो वेस्ट जींस ही हो । ऐसी जींस पहनने से आपका मोटापा कम दिखाई देता है। इस जींस के साथ आप कोई भी ढीली टीशर्ट पहन सकते हैं। ऐसा करने से आप पतले और फिट लगेंगे।
टाइट शर्ट कभी ना पहने
जिन लोगों का पेट निकला हुआ होता है उन लोगों को टाइट कपड़े पहनने से हमेशा बचना चाहिए। ऐसा करने से आप भद्दे दिख सकते हैं। कपड़ों का चुनाव करते समय आप हमेशा एक साइज ढीली टी शर्ट ही खरीदें। ऐसा करने से आप कम्फर्टेबल रहने के साथ अच्छे भी दिखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot