मर्दों में पाप्युलर हो रहा है सस्पेंडर्स का क्रेज़
1- एक्सेसरीज़ में सस्पेंडर्स का ट्रेंड पॉपुलर है। अलग-अलग डिज़ाइंस के सस्पेंडर्स हर आउटफिट्स के साथ मैच कर सकते हैं। ब्लेज़र न पहनना हो तो इसे शर्ट के साथ पहनें। इससे भी फॉर्मल टच मिलेगा।
2- क्रिएटिव और कैज़ुअल लुक के लिए लेदर के इस ट्रेंडी सस्पेंडर बेल्ट को डेनिम के साथ कैरी करें।
3- व्हाइट सस्पेंडर को डार्क शर्ट के साथ कंबाइन करके किसी भी ओकेज़न पर पहना जा सकता है। यह आपको कूल लुक देगा।
4- स्पोर्टी लुक के लिए बैक से क्रॉस डिज़ाइन वाला कलरफुल सस्पेंडर टीनएजर्स को खूब भाता है।
5- ऑफिस मीटिंग में फॉर्मल टच देना चाहते हैं तो ब्लैक सस्पेंडर बेल्ट का चुनाव करें।
No comments:
Post a Comment