स्‍टाइल ही नहीं वाइल्‍ड लाइफ टूर की जरूरत भी है बांस वाली टोपी - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Tuesday, 9 January 2018

स्‍टाइल ही नहीं वाइल्‍ड लाइफ टूर की जरूरत भी है बांस वाली टोपी

स्‍टाइल ही नहीं वाइल्‍ड लाइफ टूर की जरूरत भी है बांस वाली टोपी

फंकी लुक मि‍लता: 
वाइल्‍ड लाइफ टूर में पहनी जाने वाली बांस की टोपी जबरदस्‍त फंकी लुक के साथ ही बालों की सुरक्षा करती है। 

स्‍टाइल‍िश प‍िक्‍स: 
बांस की टोपी में लोग प्रकृति‍ के बेहद करीब अपनी भी स्‍टाइल‍िश प‍िक्‍स क्‍ि‍लक करने में आगे रहते हैं। 
पहनने में हल्‍की: 
कई बार वाइल्‍ड लाईफ टूर में रास्‍ते बेहद खराब होते हैं तो ये टोपी पहनने में काफी हल्‍की होती है।

टोपी धूप से बचाती:  
पूरे द‍िन कई धूप, धूल वाली जगहों पर घूमने और फोटोग्राफी में यह टोपी धूप से बचाती है। 
ठंडक का अहसास: 
बांस से शीतलता म‍िलती है। ऐसे में वाइल्‍ड लाईफ टूर में बांस टोपी स‍िर में ठंडक का अहसास कराती है। 

आंखो में धूप नहीं लगती: 
वाइल्‍ड लाईफ टूर में लोग बांस की बड़ी गोल टोपी पसंद करते हैं। इससे आंखों पर धूप नहीं लगती है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot