कॉलेज में भी हो सकता है हर बार फैशन स्टाइल जुदा जुदा
कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स में फैशन को लेकर खासा क्रेज होता है। वे अपने लुक और स्टाइल को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स भी करते रहते हैं। ऐसे में कितना अच्छा हो कि कुछ नया लेने की जगह वॉर्डरोब से ही मिक्स एंड मैच कर नया स्टाइल बना लिया जाए। यहां दिए हैं उसी के कुछ टिप्स:-
1- डेनिम शर्ट को स्पेगेटी के साथ मिक्स एंड मैच कर पहनें।
2- एसिमिट्रिकल कुर्ता जींस के साथ बेहद अच्छा लगता है।
3- डस्टर जैकेट आपके लुक में चेंज ला सकती है।
4- पर्सनैलिटी को सूट करती हुई कोटेशन टीशर्ट पहनें।
5- एसिमिट्रिकल कुर्ता जींस के साथ बेहद अच्छा लगता है।
6- डंगरी कैजुअल लुक के लिए एक अच्छा विकल्प है।
No comments:
Post a Comment