हेयर रिमूवल के लिए कौन सा तरीका हो सकता है बेस्ट
हेयर रिमूवल तो सभी कराते हैं लेकिन हममें से सभी को इसके बेस्ट मेथड के बारे में पता नही हगा कि इसका इस्तेमाल कब और किन्हें करना चाहिए।
हेयर रिमूवल एक आम प्रक्रिया है। आजकल मार्केट में इसके कई तकनीक उपलब्ध हैं जो अपनी अपनी तरह से लोगों के लिए सुविधाजनक होने का दावा करते हैं। लेकिन आंख मूंद कर इनकी बातों पर भरोसा किये बिना हमें इनके बेस्ट यूजेज को जानना चाहिए। जानें अलग-अलग प्रकार हेयर रिमूवल मेथड के बारे में..
वैक्सिंग
कहां इस्तेमाल कर सकते हैं- मेल और फीमेल दोनों इसे आइब्रो से लेकर पैरों के अंगूठे तक बॉडी के किसी भी भाग में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
किनके लिए- उनके लिए जिन्हें थोड़ी बहुत दर्द सहने की क्षमता होती है।
किन्हें अवॉइड करना चाहिए-
-जिनके सेंसिटिव स्किन हों
-जिन्हें एग्जिमा और पिंपल, एक्ने की शिकायत रहती हो।
एक्सपर्ट व्यु- अगर आपने पिछले 6 महीनों से एक्ने की ट्रीटमेंट ले रखी है तो आपको वैक्सिंग को अवॉइड करना चाहिए। डर्मेटोलॉजिस्ट की मानें तो ऐसी जगहों पर वैक्सिंग का इस्तेमाल करने से वहां दाग और धब्बे हो जाते हैं।
शुगरिंग
शरीर के किसी भी हिस्से में आप वैक्स कर सकती हैं।
किनके लिए- जिनकी सेंसिटिव स्किन होती है। क्योंकि शुगर मिक्सचर स्किन में उतना नहीं चिपकता है जितना वैक्स चिपकता है। इस प्रक्रिया से बाल अच्छे से निकल आते हैं।
किन्हें अवॉइड करना चाहिए
जिनके सीधे बाल होते हैं उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन्हें वैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि बाल बहुत ही नाजुक होते हैं। अगर ज्यादा देर तक इन्हें स्किन पर छोड़ दिया जाए तो ये स्किन इरिटेशन पैदा कर देते है। इसलिए समय को ध्यान में रखते हुए इसका इस्तेमाल तकरें।
थ्रेडिंग
कहां- फेस पर खास करके आइब्रो और अंडरआर्म्स पर इस्तेमाल करें।
किनके लिए-वे जिन्हें दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि थ्रेडिंग, वैक्सिंग की अपेक्षा ज्यादा पेनफुल होता है।
किन्हें अवॉइड करना चाहिए-जिनके चेहरे पर एक्ने और पिंपल होते हैं उन्हें अवॉइड करने चाहिए।
एक्सपर्ट व्यु- कुछ लोग थ्रेडिंग करते समय धागे के कुछ भाग को मुंह में दबा लेते हैं इसके बाद काम करते हैं। जब ऐसा करें तो ध्यान रखें कि धागे का वो भाग आपके स्किन को टच नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से मुंह के बैक्टीरिया आपके स्किन में आ जाते हैं जो स्किन के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
लेजर
कहां-लेजर का इस्तेमाल आपके चेहरे को छोड़ कर कहीं भी किया जा सकता है। क्योंकि इसे आंखों के आस पास वाले भाग से दूर ही रखना चाहिए।
किनके लिए-फेयर स्किन और डार्क स्किन के लोग इसका बेहतर रिजल्ट देख सकते हैं।
किन्हें अवॉइड करना चाहिए-डार्क स्किन और डार्क हेयर के लोग लेजर के साथ अच्छा रिजल्ट पा सकते हैं। लाइट हेयर के लोगों के लिए लेजर का इस्तेमाल अच्छा नहीं होता है।
एक्सपर्ट व्यु- डर्मेटोलोजिस्ट के अनुसार इससे बर्न और स्कार्स के खतरे होते हैं। इससे एनर्जी लेवल कम होने के चांसेस हो जाते है।
No comments:
Post a Comment