जब बात हो 2017 मेंस फैशन की तो पिंक करें ट्राई, जानें क्‍या है ट्रेंड - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Friday, 5 January 2018

जब बात हो 2017 मेंस फैशन की तो पिंक करें ट्राई, जानें क्‍या है ट्रेंड

जब बात हो 2017 मेंस फैशन की तो पिंक करें ट्राई, जानें क्‍या है ट्रेंड

इस साल गर्मियों में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो पिंक कलर आजमा सकते हैं। मेंस वार्डरोब में पिंक कलर इस समय ट्रेंड बना हुआ है।
पिंक कलर है खूब जंचता :
अगर आप रोज वही रूटीन वाले ब्‍लैक एंड व्‍हॉइट कपड़े पहनकर बोर हो चुके हैं। तो आपको नया ट्रेंड आजमाना चाहिए। सामान्‍यत: लोग पिंक कलर को महिलाओं का मानते हैं, लेकिन अब समय और ट्रेंड के हिसाब से पुरुषों पर भी यह रंग खूब फबता है। पिंक शर्ट से लेकर पिंक सूट तक, सबकुछ क्‍लॉसी लगता है। तो इस गर्मी आप भी पिंक या लाइट पर्पल कैरी कर सकते हैं। यह आपको डिसेंट लुक तो देगा ही, साथ ही औरों से अलग भी बनाता है। लेटेस्‍ट फैशन ट्रेंड पर नजर डालें, तो पुरुष व्‍हॉइट शर्ट के साथ पिंक कोट पहन रहे हैं। 
कैसे होने चाहिए जूते :
इस समय तब गर्मी के साथ-साथ बरसात का सीजन शुरु होने वाला है। तो आप हाई हील या मोटे शोल वाले जूते पहनें तो बेहतर होगा। इन्‍हें चूका बूट भी कहते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं। ये ब्राउन और डार्कब्राउन दो रंगों में उपलब्‍ध हैं।
पुराने सनग्‍लॉसेस को कहिए बॉय-बॉय :
अपने आसपास देखें तो नजर आएगा कि सनग्‍लॉसेस का फैशन पूरी तरह से बदल चुका है। अब पुराने एविएटर या साधारण फ्रेम वाले चश्‍में फिलहाल चलन से बाहर हैं। इस समय एंगुलर फ्रेम (न चौकोर, न गोल) वाले सनग्‍लॉसेस ट्रेंड में छाए हुए हैं। आप भी खुद को आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो पुराने सनग्‍लॉसेज को भूलकर नए फ्रेम ट्राई कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot