जब सूट पहनें तो ये 9 रूल जरूर फॉलो करें
मेंस ड्रेस में सूट पहनना बेहद आसान माना जाता है। इसे पहनने के बाद स्मार्ट लुक दिखने लगता है। हालांकि सूट पहनने के ये 9 रूल्स होते हैं। जो पहनते समय फॉलो करने चाहिए...
नीचे की बटन बंद न करें:
ब्लेजर की नीचे की बटन नहीं बंद करनी चाहिए। ब्लेजर की नीचे की बटन खुली होने पर बेहद स्मार्ट लुक नजर आता है।
फिटिंग बॉडी के मुताबिक:
ब्लेजर कि फिटिंग ऐसी हो जो बैठने पर या बटन बंद करने पर सोल्डर, स्लीव्स और बैक साइड में सिलवटें न पड़ें।
लेदर शूज से डीसेंट लुक:
सूट पहनने पर कोशिश ये होनी चाहिए कि लेदर के शूज हों। शूज लेदर की बेल्ट से मैच होने पर और डीसेंट लुक होगा।
बैठने पर बटन खोल लें:
जब भी कहीं बैठना हो तो हमेशा सूट का बटन खोल लेना चाहिए। बाद में उठने पर फिर से बटन बंद कर लें।
शर्ट का कप एक इंच दिखे:
सूट की स्लीव्स से शर्ट का कप एक इंच तक दिखना चाहिए। इससे एक अच्छा लुक नजर आता है।
एक्स्ट्रा धागे जरूर हटा दें:
नया सूट पहनने से पहले उसमें ऊपर से दिखने वाली अलग धागों की सिलाई को बाहर निकाल दें।
पॉकेट में सामान न रखें:
सूट पहनने पर उसके पैंट की पॉकेट में कोई सामान नहीं रखना चाहिए। इससे जेब बहुत उभरी दिखती हैं।
जूतों को पॉलिश कर लें:
जब भी सूट पहने जूतों को अच्छे से पॉलिश कर लें। बिना पॉलिश के जूतों से सूट की रंगत फीकी हो जाती है।
एसेसरीज पहनने से बचें:
सूट पहनने पर उसके साथ एसेसरीज टाई पिन, ब्रॉच जैसी एसेसरीज पहनने से बचना चाहिए।
No comments:
Post a Comment