समर सीजन में दीपिका जैसा लुक आप भी पा सकती हैं, बस करना होगा ये काम - The Lifestyle

Hot

Post Top Ad

Sunday, 7 January 2018

समर सीजन में दीपिका जैसा लुक आप भी पा सकती हैं, बस करना होगा ये काम

समर सीजन में दीपिका जैसा लुक आप भी पा सकती हैं, बस करना होगा ये काम

समर सीजन में दीपिका जैसा लुक आप भी पा सकती हैं, बस करना होगा ये काम
मेकअप : 
दीपिका ने सीजन का लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड पिंक मोनोक्रोमैटिक का इस्तेमाल किया है। इस ट्रेंड में आंख, गाल और होंठों का मेकअप एक ही कलर या उसके किसी शेड से किया जाता है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से आप ब्राउन, बेज, रेड या पिंक कलर्स को चुनकर अपना मेकअप करें। फिलहाल पिंक कलर मेकअप की दुनिया में ट्रेंड कर रहा है। दीपिका ने शायद इसी बात का खयाल रखते हुए पिंक मोनोक्रोमैटिक मेकअप टेक्नीक को चुना। 
हेयर : 
पार्टेड हेयरडू दीपिका के लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। समर सीजन में मिनिमल लुक ही अच्छा लगता है, इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
ड्रेस : इस सीजन फ्लोरल का ट्रेंड छाया रहेगा। फैशन डिजाइनर सब्यसाची की फ्लोरल साड़ी के साथ पिंक एम्बेलिश्ड ब्लाउज में दीपिका काफी रॉयल लग रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot