डिमांड में डेनिम: डेनिम का मतलब केवल जींस नहीं होता
डेनिम एक सदाबहार फैब्रिक है और यह हर एज ग्रुप के बीच पॉपुलर है, तभी तो फैशन डिजाइनर्स डेनिम के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। डेनिम की लोकप्रियता का आलम यह है कि अब यह वूवन स्टाइल में ब्लाउज, शर्ट, वेस्ट, जंपसूट, ड्रेसेज और शॉट्र्स के साथ खूब नजर आ रहा है। यही नहीं, डेनिम उमस भरे माहौल के लिए सबसे अच्छा फैब्रिक है। डेनिम के साथ कट्स व पैटन्र्स में खूब एक्सपेरिमेंट्स दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि अब इस फैब्रिक को किसी कीमत पर मिस नहीं किया जा सकता है।
बदला डेनिम का अंदाज
डिजाइनर अर्पिता मेहता कहती हैं, 'वक्त के साथ डेनिम का अंदाज बहुत बदला है और इसका मतलब अब सिर्फ जींस नहीं रह गया है, बल्कि अब तमाम ड्रेसेज इस फैब्रिक में उपलब्ध हैं। दरअसल, जींस वर्ष 1800 के आसपास फैशन में आई थी। उस समय कार्गो जींस स्टाइल में थी और इसे फैक्ट्री वर्कर्स ज्यादा कैरी करते थे, मगर धीरे-धीरे यह फैशन बनकर हाई क्लास लोगों के वॉर्डरोब तक पहुंची। अगर डेनिम की वरायटी की बात की जाए तो िफलहाल यह 20 तरह के वॉश्ड स्टाइल में उपलब्ध है। वहीं टेक्सचर में यह इससे भी ज्यादा वरायटी में मौजूद है।
स्टाइल का जादू
डेनिम को दूसरे फैब्रिक्स के साथ मिक्स एंड मैच करके डिफरेंट स्टाइल में पहना जा सकता है। जैसे, ट्यूनिक, शर्ट, ड्रेसेज और जैकेट्स के साथ इसे पहन सकते हैं। कट्स और यूनीक एंब्रॉयडरी के कारण इन्हें इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के टच के साथ पहना जा सकता है। यही नहीं, अब कुर्ती और ब्लाउज में भी डेनिम उपलब्ध है। दरअसल, यह डेनिम का लेटेस्ट फैशन है, जो इन दिनों लड़कियों के बीच बेहद पॉपुलर है।
नए प्रयोग
इन दिनों डेनिम को सॉफ्ट फैब्रिक के साथ मिक्स एंड मैच किया जा रहा है। कॉटन और मलमल जैसे फैब्रिक्स के साथ डेनिम को मिलाकर आउटफिट्स डिजाइन किए जा रहे हैं। युवा लड़कियों को डेनिम चोली काफी भा रही है। यही नहीं, डिजाइनर्स ने लेगिंग्स और डेनिम को मिलाकर जेगिंग रेंज पेश की है, जिसे
काफी पसंद किया जा रहा है।
डिजाइनर्स की पसंद
फैशन डिजाइनर नरेंद्र कुमार ने डेनिम को एक नए लुकमें पेश किया है। उन्होंने डेनिम को फाइन टेलरिंग और टेक्सचर में पेश किया है, साथ ही डेनिम सूट्स और शट्र्स की भी एक बेहतरीन रेंज पेश की है। वैसे भी, इन दिनों लोग टेलर्ड, नॉन ब्लीच्ड और नॉन वॉश्ड ड्रेसेज पहन रहे हैं।
नरेंद्र बताते हैं, 'आज से कुछ समय पहले तक 14 औंस की डेनिम खूब पहनी जाती थी, मगर अब 8 और 9 औंस की डेनिम ट्रेंड में है। डेनिम बहुत ही यंग फैब्रिक है और इसके साथ एक्सपेरिमेंट्स भी काफी हो रहे हैं। वैसे, डेनिम शर्ट फिर से फैशन में लौट आई है। वहीं ट्रडिशनल बॉम्बर जैकेट को अब टू बटन फॉर्मल जैकेट ने रिप्लेस कर दिया है।
डिजाइनर अनिता डोंगरे कहती हैं, 'डेनिम की खासियत यह है कि इसे हर सीजन में कैरी किया जा सकता है। समर्स में लाइट वेट डेनिम फैशन में है। एलिफेंट पैंट और फ्लेयर्ड हेम में भी डेनिम का इस्तेमाल हो रहा है।
बारिश के मौसम के लिए भी कई डिजाइनर्स ने डेनिम की थ्री फोर्थ व टू-फोर्थ ड्रेसेज डिजाइन की हैं। अगर आप भी ड्रेसेज में कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो डेनिम को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।
No comments:
Post a Comment